Tuesday, 29 September 2015

संता एक दिन अपनी....

संता एक दिन अपनी पत्नी के कमरे में आया और बड़े प्यार से कहने लगा डार्लिंग! अगर में शरीर से विकृत हो जाऊं तो क्या तब भी तुम मुझे प्यार करोगी?

उसकी बीवी ने बहुत प्यार से कहा डार्लिंग! मैं हमेशा तुम्हें प्यार करुँगी और अपने नाखूनों को चमकाने लगी!

संता ने घबराहट के साथ कहा अगर में अपंग हो जाऊं और तुम्हें प्यार भी न कर पाऊँ तो भी क्या तुम मुझे प्यार करोगी?

उसकी पत्नी ने कहा तुम चिंता क्यों करते हो मैं हमेशा तुम्हें प्यार करुँगी और फिर से नाख़ून चमकाने लगी!

संता ने कहा अगर मैं अपनी जॉब और वाइस प्रेसीडेंट का पद भी गवा दूँ और मेरा वेतन भी 2 लाख से घटकर 40-50 हजार हो जाये तब भी क्या तुम मुझसे प्यार करोगी?

उसकी पत्नी ने उसकी तरफ बहुत ही गुस्से के साथ देखा और कहा मैं तुम्हें हमेशा प्यार करुँगी.......

....उसकी पत्नी ने फिर से उसे आश्वासन दिया .....पर एक बात और ...मैं हमेशा तुम्हें बहुत याद करुँगी!

0 comments:

Post a Comment