Wednesday, 30 September 2015

एक बार एक आदमी था....

एक बार एक आदमी था और उसे हर रोज़ रात को शराब पी कर देर से घर लौटने की आदत थी।

उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीवी ने एक तरकीब सोची। वो रात को जब पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन मेकअप करके बैठ गयी।

जैसे ही पति घर के अंदर घुसा तो वह उसे डराने लगी।

पहले तो आदमी यह सब हैरानी से देखता रहा और फिर थोडी देर बाद बोला चल बहुत हो गया अब भाग यहाँ से मेरी बीवी आ गई न तो तुम्हारे खेर नही तुम उस के सामने आखिर क्या हो?

0 comments:

Post a Comment