Wednesday, 30 September 2015

एक औरत नें एक तोता....

एक औरत नें एक तोता 3000/- रुपये में ख़रीदा

दुकानदार नें बताया कि यह तोता पहले एक ऐसी औरत के पास था जो रैड लाईट इलाक़े में रहती थी

यह मत ख़रीदो बहन जी

लेकिन वह औरत नहीं मानी क्योंकि उसे वही ख़ूबसूरत तोता पसंद था

वह उसको घर लेकर आ गई

तोता:- वाह वाह नया घर उस औरत को अच्छा लगा लेकिन जब उसकी 2 बेटियाँ स्कूल से आई तब

तोता:- वाह वाह नई नई लड़कियाँ

अब उस औरत को थोड़ी टैन्शन हुई मगर जब श्याम को उसका पति संतोष घर आया तब

तोता:- क्या रे राजकुमार तूं इधर भी

औरत बेहोश

0 comments:

Post a Comment