Wednesday, 30 September 2015

एक बार एक आदमी....

एक बार एक आदमी मर रहा होता है तो उसके परिवार के सारे सदस्य उसके आस पास खड़े होते हैं अपनी अंतिम सासें गिनते हुए वह आदमी अपनी पत्नी से बोला सुनो मेरे मरने के बाद तुम हमरे पड़ोस में रहने वाले रामलाल से शादी कर लेना।

पति की बात सुन कर पत्नी बोली नहीं मैं तुम्हारे बाद किसी और से शादी नहीं करुँगी।

पति: पर जब मैं तुम्हे कह रहा हूँ ना कि तुम रामलाल से शादी कर लेना तो बस कर लेना।

पत्नी: पर आप ऐसा क्यों कह रहे हैं?

पति: क्योंकि उस ने एक बार मुझे बेवकूफ बना कर मुझसे एक शर्त जीत ली थी और अब मैं उस से बदला लेना चाहता हूँ।

0 comments:

Post a Comment