Wednesday, 30 September 2015

एक आदमी अपने बूढ़े....

एक आदमी अपने बूढ़े बाप के साथ रहता था उनका अपना बिजनेस था जिसे अब वह अकेला संभालता था!

उसका बाप काफी बूढ़ा हो गया था उसे अब लगने लगा था कि उसके पिता ज्यादा दिन तक नही जी सकते इसलिए उसने अपने अकेलापन दूर करने के लिए शादी करने कि सोची!

एक दिन वह एक बिजनेस मीटिंग में बैठा था वहां उसे एक बहुत ही खूबसूरत लड़की नजर आयी और उसने सोचा कि इससे शादी की बात की जाये!

मीटिंग ख़त्म होने के बाद उसने उस लड़की से बात की... देखिये आप मुझे पहली ही मुलाकात में अच्छे लगे मैं मेरे पिता का अकेला बेटा हूँ मेरे पिताजी अब काफी बुजुर्ग है और कुछ ही दिनों के मेहमान है उनके मरने के बाद मैं उनकी लगभग 50 करोड़ की सम्पति का अकेला वारिस हूँ!

लड़की ने कहा बहुत अच्छा है! क्या आप मुझे अपना बिजनेस कार्ड दे सकते है?

उस आदमी ने कहा जी हाँ बिल्कुल!

तीन दिन बाद वही लड़की उसकी सौतेली माँ बन गयी सम्पति के विषय में महिलाओं की योजना पुरुष से बेहतर होती है!

0 comments:

Post a Comment