Wednesday, 30 September 2015

आठ साल की अनीता....

आठ साल की अनीता अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर घर आयी उसके काफी अच्छे नंबर थे ज्यादातर ए और बी ग्रेड मिले थे फिर भी उसकी टीचर ने उसके कार्ड पर नोट लिखा था!!

अनीता एक बहुत अच्छी लड़की है पर उसमें एक कमी है वो स्कूल में बहुत बोलती है पर मेरे पास उसके लिए एक तरकीब है इसको में उस पर लगाऊँगी और मुझे लगता है की मैं उसकी इस आदत को तोड़ दूंगी!!

अनीता के पापा ने रिपोर्ट कार्ड पर साईन किये और उसके पीछे एक नोट लिखा!!

प्लीज अगर आपकी तरकीब अनीता पर सही बैठे आप मुझे जरुर बताना मुझे अपनी पत्नी पर लगानी है!

0 comments:

Post a Comment