Wednesday, 30 September 2015

नौकरानी (मालकिन से): मेमसाब....

नौकरानी (मालकिन से): मेमसाब गजब हो गया पड़ोस की तीन औरतें मिलकर आपकी सास को बहुत पीट रही हैं!

यह सुन मालकिन भागी-भागी नीचे गई और चुपचाप तमाशा देखने लगी यह देख नौकरानी ने हैरानी से अपनी मालकिन से पूछा;

नौकरानी: आप मदद करने क्यों नहीं जा रही?

मालकिन: मुझे लगता है तीन औरतें ही काफी हैं!

0 comments:

Post a Comment