Monday, 28 September 2015

पप्पू ने संता के सिर पर...

पप्पू ने संता के सिर पर एक अजीब से टोपी देखी तो पूछा पापा ये आपने आज अजीब सी टोपी क्यों पहनी हुई है।

संता ने जवाब दिया बेटा यह रेगिस्तान में गर्मी से हमारे सिर की रक्षा करती है।

पप्पू: आपने कपड़े भी अजीब किस्म के पहने हुए हैं ऐसा क्यों?

संता: बेटा ये ख़ास प्रकार के कपड़े हैं जो बहुत गर्मी में हमारे शरीर की रक्षा करते हैं।

पप्पू: पापा आपने अजीब प्रकार के जूते भी पहने हुए है ऐसा क्यों?

संता: बेटा रेगिस्तान की रेत बहुत गर्म होती है उसमें चलने के लिए यह एक ख़ास प्रकार का जूता है।

पप्पू: तभी आपके ऊपर चुटकुले बनते हैं पापा ज़रा आँखे खोल के देखो हम रेगिस्तान में नहीं मनाली में हैं?

0 comments:

Post a Comment