Monday, 28 September 2015

एक दिन संता और बंता...

एक दिन संता और बंता घर के बाहर पार्क में बैठे थे कि इतने में वहाँ पर एक कार आकर रुकी जिसमे से एक आदमी उतरा है और अपने साथ बैठी हुई अपनी पत्नी के लिए दरवाज़ा खोला उस आदमी को ऐसा करते देख बंता संता से बोला यार लगता है यह आदमी अपनी बीवी से बेहद प्यार करता है?

संता: अरे यार ऐसा कुछ नहीं है।

संता का जवाब सुन बंता ने हैरानी से उसकी तरफ देखा और बोला यार अगर ऐसा कुछ नहीं है तो उसने अपनी बीवी के लिए इतनी इज्ज़त से कार का दरवाज़ा क्यों खोला?

संता: यार देख यदि आदमी अपनी बीवी के लिए खुद कार का दरवाजा खोले तो उससे दो बातें साफ हो जाती हैं।

बंता: कौन सी दो बातें?

संता: यही कि या तो उसकी कार नई है या फिर बीवी।

0 comments:

Post a Comment