Wednesday, 30 September 2015

पहला बदमाश : देखो तुम....

पहला बदमाश : देखो तुम बैंक में घुसना जो कोई भी तुम्हारे रास्ते में आये उसे गोली मार देना फिर कैशिअर को बन्दूक दिखाकर सारा माल झपटना और उसे गोली मार देना मैं बैंक के बाहर कार में तुम्हारा इंतज़ार करूँगा...असली जोखिम का काम तो मेरा है !

दूसरा बदमाश: वाह! बैंक में घुसूंगा मैं !

जो भी सामने आएगा उसे गोली मारूंगा मैं!

कैशिअर से माल लूटकर उसे गोली मारूंगा मैं!

और फिर भी तुम कहते हो कि ज्यादा जोखिम का काम तो तुम्हारा है?

पहला बदमाश:यार मुझे कार चलानी जो नहीं आती!

0 comments:

Post a Comment