Monday, 28 September 2015

एक बार संता और बंता....

एक बार संता और बंता एक पार्क में बैठे हुए बातें कर रहे होते हैं तो संता बंता से कहता है।

संता: यार मैंने प्यार-मोहब्बत से तौबा कर ली है अब आगे से किसी हसीन लड़की की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखूंगा।

बंता: क्यों? क्या किसी लड़की ने तुम्हें ठुकरा दिया?

संता: नहीं यार।

बंता: तो फिर क्या हुआ?

संता: यार उसने मुझसे शादी कर ली।

0 comments:

Post a Comment