Tuesday, 29 September 2015

संता को देर से उठने....

संता को देर से उठने की आदत थी इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था उसका बॉस इस बात से बहुत नाराज था और अंतत: उसने संता को चेतावनी दे डाली कि या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो!

हार कर संता एक डॉक्टर के पास गया डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा!

रात को संता दवा खाकर सो गया सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था दवा ने तो कमाल ही कर दिया था वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंच गया!

सर उसने बॉस से कहा उस डॉक्टर की दवा तो कमाल की है!

वह तो ठीक है बॉस ने सख्ती से जवाब दिया पहले यह बताओ कि कल तुम कहां थे?

0 comments:

Post a Comment