Tuesday, 29 September 2015

एक बार संता और बंता....

एक बार संता और बंता बगीचे में बैठे हुए होते हैं कि तभी संता बंता से कहता है;

संता: यार आखिर जिंदगी में हम आराम कब करेंगे?

बंता: क्यों क्या हुआ?

संता: होना क्या है जब दसवीं में थे तो पापा कहते थे बेटा बस इस साल मेहनत कर ले फिर सारी जिंदगी आराम करना फिर 11वीं में कहते थे बेटा दो साल ठीक से पढ़ ले फिर आराम से रहना फिर इंजीनियरिंग में कहते थे बेटा बस डिग्री अच्छी तरह पूरी कर ले फिर आराम रहेगा और अब डिग्री लेने के बाद कहते हैं नालायक यहां पड़ा-पड़ा आराम कर रहा है काम पर कौन जाएगा!

0 comments:

Post a Comment