Tuesday, 29 September 2015

दिल्ली की सड़कों पर एक....

दिल्ली की सड़कों पर एक 20-25 साल का लड़का रात को 12 बजे अकेला चला जा रहा था। तभी उसे रास्ते पर एक आदमी मिला जो फुटपाथ पर सिर्फ एक चड्डी पहन कर बैठा हुआ था।

लड़के को उस आदमी पर दया आ गयी और उसने अपनी जेब से 50 रुपये निकाल कर उस आदमी को दे दिये।

आदमी ने पहले पैसे को देखा चुपके से खड़ा हुआ और एक ज़ोरदार थप्पड़ उस लड़के को जड दिया।

लड़का हक्का बक्का रह गया। तब उस आदमी ने कहा वो सामने वाला फ्लैट देख रहे हो वो मेरा ही है। बिजली नही है इसलिये बिना कपड़ों के सड़क पर बैठा हूँ।

0 comments:

Post a Comment