Monday, 28 September 2015

एक बार संता की....

एक बार संता की पालतू मुर्गी मर गयी तो संता को उसके मरने का बहुत दुःख हुआ और वह जोर जोर रोने लगा।

संता की रोने की आवाज सुनकर बंता भी संता के घर पर पहुंचा और संता से पूछा भाई साहब क्या हुआ आप इतना रो क्यों रहे हैं?

संता: यार मेरी मुर्गी मर गयी है।

बंता: मेरा बाप मर गया था मगर मैं तब भी नहीं रोया और आप मुर्गी के मरने से रो रहे हैं।

संता: तेरा बाप क्या अंडे देता था?

0 comments:

Post a Comment