Monday, 28 September 2015

एक बार जीतो....

एक बार जीतो एक अखबार के दफ्तर में अपने पति संता का निधन सन्देश अखबार में प्रकाशित करवाने जाती है और वहां जाकर अखबार के प्रकाशक से कहती है;

जीतो: भाई साहब मेरे पति का निधन हो गया है और मुझे उनके निधन का सन्देश अखबार में छपवाना है!

जीतो की बात सुन प्रकाशक जवाब देता है;

प्रकाशक: जी ठीक है परन्तु इसके लिए आपको 100 रूपए प्रति शब्द के हिसाब से हमें पैसे का भुगतान करना होगा!

प्रकाशक की बात सुन जीतो जवाब देती है;

जीतो: ठीक है तो आप बस इतना सन्देश छाप दीजियेगा की संता मर गया !

जीतो की बात सुन प्रकाशक कहता है;

प्रकाशक: मैं माफ़ी चाहूँगा मैडम पर ऐसे किसी भी सन्देश में कम से कम छः शब्द होने अनिवार्य हैं!

जीतो कुछ देर सोचती है और कहती है;

जीतो: ठीक है तो फिर यह प्रकाशित कर दीजियेगा कि संता मर गया स्कूटर बिकाऊ है

0 comments:

Post a Comment