Tuesday, 29 September 2015

बंता अपने दोस्त से....

बंता अपने दोस्त से: अरे यार मुझे आज सुबह एक चिट्ठी मिली है जिसमें किसी ने लिखा है कि अगर मैंने उसकी बीवी को देखना बंद नही किया तो वह मेरी टांगें तोड़ देगा!

उसके दोस्त ने कहा अच्छा पर यार मुझे लग रहा है कि तुम्हें उसकी बीवी को देखना बंद कर देना चाहिए यह तुम्हारे लिए भी अच्छा रहेगा!

उसके दोस्त ने फिर पूछा क्या तुम उसे बहुत ज्यादा पसंद करते हो?

बंता ने कहा अरे यार ऐसा कुछ भी नही है पर उसने अपना नाम तो लिखा ही नही है अब ये समझ नही आ रहा है किसकी बीवी को नही देखूं!

न जाने ये चिट्ठी किसकी होगी!

0 comments:

Post a Comment