Tuesday, 29 September 2015

एक बार संता रेल विभाग....

एक बार संता रेल विभाग में लाईनमैन के पद के लिए साक्षात्कार देने जाता है तो वहां बैठा अफसर उससे कुछ सवाल पूछता है;

अफसर: संता मान लो तुम्हें पता चलता है कि तुम्हारे ट्रैक पर दो रेलगाडियां विपरीत दिशा से आ रही है और उनमें टक्कर होने वाली है तो तुम क्या करोगे?

संता: मैं आटोमेटिक लीवर से किसी एक ट्रेन को दूसरी लाइन पर स्थानांतरित कर दूंगा!

अफसर: अगर लीवर काम नहीं कर रहा हो तो?

संता: तो मै हाथ से लीवर को खींचने की कोशिश करूंगा!

अफसर: अगर वो भी ना हो सके तो?

संता: मै दोनो तरफ़ के स्टेशन मास्टरों को खबर करूंगा!

अफसर: अगर फोन भी काम नहीं कर रहा हो तो?

संता: मै लाल कपड़ा लेकर ट्रैक पर खड़ा हो जाऊंगा!

अफसर: अगर उस समय कोई लाल कपड़ा भी नहीं मिला तो?

संता: फिर मैं अपनी बीवी प्रीतो को बुलाऊंगा!

अफसर: क्यों क्या वो कोई इंजीनियर है?

संता: नहीं उसने कभी रेलगाड़ियों की टक्कर नहीं देखी ना!

0 comments:

Post a Comment